
समूचे उत्तराखण्ड के लिए इस वक्त एक दुखद खबर राज्य के चमोली जिले से सामने आ रही है जहां का एक वीर सपूत मां भारती की रक्षा करते हुए शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान खिलाप सिंह नेगी के रूप में हुई है। बताया गया है कि वे नंदानगर घाट के दूरस्थ कनोल गांव के रहने वाले थे। जवान बेटे की शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र के साथ ही पूरे प्रदेश में भी शोक की लहर दौड़ गई है। आगे पढ़ें:
यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए दीपक पांडेय, परिजनों में मचा कोहराम…
आपको बता दें कि शहीद खिलाप सिंह नेगी दो वर्ष पहले वर्ष 2021 में ही भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। छोटी सी उम्र में उनकी शहादत की खबर ने उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है। हालांकि अभी तक उनकी शहादत के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। परंतु चमोली पुलिस ने उनकी शहादत की पुष्टि करते हुए उनके प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।