नागपुर सेंट्रल सीट पर पूर्व मंत्री अनीस अहमद का नामांकन 2 मिनट की देरी से खारिज, जिलाधिकारी कार्यालय में हुआ हंगामा
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। राज्य की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा, और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस बीच, नामांकन के अंतिम दिन नागपुर सेंट्रल सीट पर एक दिलचस्प घटना देखने को मिली। वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री अनीस अहमद महज 2 मिनट की देरी से नामांकन दाखिल नहीं कर सके, जिससे जिलाधिकारी कार्यालय पर हंगामा हो गया।
नागपुर सेंट्रल से 3 बार जीत चुके हैं अहमद
अनीस अहमद, जो गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं, कांग्रेस की टिकट पर नागपुर सेंट्रल सीट से तीन बार जीत चुके हैं। अहमद ने मंगलवार को रात 8 बजे तक जिलाधिकारी कार्यालय में इंतजार किया, लेकिन 3 बजे की समय सीमा के बाद पहुंचने के कारण उनका आवेदन अस्वीकार कर दिया गया।
https://twitter.com/anjaya1905/status/1851284068391849985
सुरक्षा प्रोटोकॉल और अन्य अवरोधों का सामना
अहमद ने बताया कि उन्हें निर्वाचन अधिकारी (RO) के कार्यालय की ओर जाने में कई बाधाओं का सामना करना पड़ा, जैसे सड़क बंद होना, वाहनों पर प्रतिबंध और सुरक्षा प्रोटोकॉल। उन्होंने दावा किया कि वह समय से पहले कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन उनके सहयोगियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
कांग्रेस से हाल ही में दिया था इस्तीफा
अहमद ने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दिया था, जिससे कांग्रेस खेमे में असमंजस की स्थिति बन गई थी। उनकी उम्मीदवारी से मुस्लिम वोटों में विभाजन की संभावना जताई जा रही थी, जिसका फायदा भाजपा को मिल सकता था। कांग्रेस ने इस बार नागपुर सेंट्रल से बंटी शेलके को फिर से उम्मीदवार बनाया है, जो 2019 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी से मामूली अंतर से हार गए थे।