
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की दुखद खबरें सुनने को मिल रही है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां एक ग्रामीण को आदमखोर गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों को मृतक का क्षत-विक्षत शव घर से काफी दूर जंगल में बरामद हुआ। आगे पढ़ें:
यह भी पढ़ें: दुखद खबर: मशहूर गीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी का निधन…शोक में पूरा बॉलीवुड
घटना से जहां पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी दहशत व्याप्त है। दहशतजदा ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले लंबे समय से गुलदार सक्रिय है। गुलदार कई व्यक्तियों पर हमला कर चुका है। बीते 28 जनवरी को भी गुलदार ने गांव के समीप ही एक महिला को मार डाला था पर बावजूद इसके वन विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।