Uttarakhand

प्रणव सिंह की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी, विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर फिर हुई फायरिंग

खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग करने के मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ दर्ज मुकदमे में हत्या के प्रयास की धारा को हटाते हुए गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धारा में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई। जिला अस्पताल में भर्ती चैंपियन को बृहस्पतिवार को एंबुलेंस से पेशी पर ले जाया गया। इसके बाद वह व्हीलचेयर पर बैठकर कोर्ट में पहुंचे। कोर्ट ने फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। पेशी के बाद चैंपियन को वापस जिला अस्पताल भेज दिया गया।

27 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। सीजेएम कोर्ट से उन्हें जेल भेज दिया गया था। 15 फरवरी को जेल में खूनी दस्त की शिकायत पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब से वह जिला अस्पताल में ही भर्ती हैं। पिछले दिनों हत्या के प्रयास की धारा हटाकर प्रार्थना पत्र कोर्ट में दाखिल किया गया था। तब कोर्ट ने रिमांड नामंजूर कर दिया था। साथ ही विवेचना सीओ स्तर के अफसर से कराने के आदेश दिए थे। मामले की जांच सीओ रुड़की नरेंद्र पंत को सौंपी गई थी।

वहीं रुड़की गंग नहर पटरी स्थित खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवासीय कार्यालय पर गुरुवार तड़के करीब 3:30 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग कर दी। जिससे मौके पर दहशत मच गई। फायरिंग करने के बाद आरोपित फरार हो गए। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है। इस मामले में खानपुर विधायक के निजी सहायक जुबेर काजमी ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। गणतंत्र दिवस पर रुड़की में खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग और समर्थकों से मारपीट के मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *